Search

Now Playing

26 जनवरी 2026 आज सुबह मिली खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली तहसील के Badsu गांव में एक कार और बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में 1 युवक की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिली रतनपुरी थाना अंतर्गत बडसू गांव में एक कार और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी खतौली भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने सटेड़ी निवासी 26 वर्षीय हिमांशु पुत्र बालकिशन को मृत घोषित कर दिया। उधर घायलों में सटेड़ी निवासी 17 वर्षीय देवराज पुत्र महिपाल और 22 वर्षीय अक्षय पुत्र सुनील शामिल हैं, जिन्हें खतौली CHC से रेफर किया गया है।

Share this news:
Location

KHATAULI, MUZAFFARNAGAR, UTTAR PRADESH, INDIA

Get More News

Download our app for more breaking news and updates

Download App