Now Playing
एनसीआर दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के पास प्रतिदिन लगता है लंबा गाड़ीयो का जाम जिसमें मरीजों को बहुत कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है
Ravi Kant
एनसीआर दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के पास प्रतिदिन लगता है लंबा गाड़ीयो का जाम जिसमें मरीजों को बहुत कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है
खतौली में लगा घंटो जाम हम पाहुंच गाई परेशान सिंगल फ्लोर होने की वजह से हो रही है परेशानी सभी को रोज की यही परेशानी है
*ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट टीम द्वारा गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा** मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के द्वारा झांसी की रानी के समीप तिरंगा लहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि शहर कोतवाल बबलू शर्मा व एंटी करप्शन टीम पदाधिकारी मौजूद रहे, प्रदेशध्यक्ष विकास बालियान,जिलाध्यक्ष विक्की चावला और विपिन सिंघल, राजकुमार कालरा,संजय मिश्रा ,संजय गोस्वामी ,नदीम अंसारी ,रविकांत ,श्रेय मित्तल, सनी अहलूवालिया, प्रवीण कुमार ,नितिन बालियान ,मुकेश कश्मीरी ,अनिल गर्ग ,पंकज लूथरा, लोकेंद्र, संजय गुप्ता, राघव मित्तल,शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग,विशाल गोयल, संजय चावला, अक्षय बालियान आदि सदस्य मौजूद रहे.
लड़का नाम बदलकर लड़की को देता रहा धोखा
बारामती में प्लेन क्रेश में डिप्टी सीएम अजित पवार सहित पांच लोगो की मौत। आप भी देखे वीडियो।
सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नये नियम पर लगाई रोक
UGC कानून वापिस लेने के लिये संजय मिश्रा की मीटिंग
हमारे देश के किसानों के लिए सत्य बात है
*जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में एवलांच, कई होटलों को नुकसान; Video में दिखा भयावह मंजर* जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग स्थित सरबल में मंगलवार देर रात भीषण हिमस्खलन हुआ। बर्फीले तूफान ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसका भयावह मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया। कश्मीर: सोनमर्ग के इस बर्फीले तूफान को देखिए कितना भयावह है। बर्फ को रोमांटीसाइज करना बंद कीजिए अपने घरों में रहिए, ये ख़तरनाक है, जानलेवा है।
मेरठ- यूपी के मेरठ जिले के गांव सलावा में राजपूतों के गढ़ ठाकुर चौबीसी में भी केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल बज गया है UGC एक्ट को लेकर ठाकुर समाज से लोगों ने सौगंध उठाई है कि जब तक PM मोदी इसे वापस नहीं लेते, वोट नहीं देंगे। यह सौगंध योगी सरकार के खिलाफ नहीं है
*जानसठ तहसील क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात में हुई ओलो के साथ तेज़ बारिश*
uh
भारतीय किसान यूनियन सेवक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सोम ने काला कानून UGC बिल वापिस लेने के लिये
जनपद गाजियाबाद के क्षेत्र लोनी देहात के आसपास गांव मीरापुर में डिग्री कॉलेज बनाने के बदले देहात के गांव में कचरे का अंबार लगा रहे हैं, गांव मीरापुर व आसपास के गांव लगातर धरना कर रहे हैं, डंपिंग ग्राउंड हटवाने को लेकर गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें हजारों की तादाद में व्यक्ति मौजूद रहे
26 जनवरी 2026 आज सुबह मिली खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली तहसील के Badsu गांव में एक कार और बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में 1 युवक की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिली रतनपुरी थाना अंतर्गत बडसू गांव में एक कार और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी खतौली भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने सटेड़ी निवासी 26 वर्षीय हिमांशु पुत्र बालकिशन को मृत घोषित कर दिया। उधर घायलों में सटेड़ी निवासी 17 वर्षीय देवराज पुत्र महिपाल और 22 वर्षीय अक्षय पुत्र सुनील शामिल हैं, जिन्हें खतौली CHC से रेफर किया गया है।
मुजफ्फरनगर के खतौली थाना प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीतों पर जमकर झूमी पुलिस। खतौली कोतवाल दिनेश बघेल सहित सभी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल जमकर नाचे।
*ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट टीम द्वारा गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा** मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के द्वारा झांसी की रानी के समीप तिरंगा लहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि शहर कोतवाल बबलू शर्मा व एंटी करप्शन टीम पदाधिकारी मौजूद रहे, प्रदेशध्यक्ष विकास बालियान,जिलाध्यक्ष विक्की चावला और विपिन सिंघल, राजकुमार कालरा,संजय मिश्रा ,संजय गोस्वामी ,नदीम अंसारी ,रविकांत ,श्रेय मित्तल, सनी अहलूवालिया, प्रवीण कुमार ,नितिन बालियान ,मुकेश कश्मीरी ,अनिल गर्ग ,पंकज लूथरा, लोकेंद्र, संजय गुप्ता, राघव मित्तल,शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग,विशाल गोयल, संजय चावला, अक्षय बालियान आदि सदस्य मौजूद रहे.
*कैमरा, एक्शन........!!* UP: अलीगढ़ पुलिस ने अपने हाथ से चाकू इन दोनों लड़कों की जेब में रखे, फिर वीडियो बनवाकर गिरफ्तारी दिखाई। 1 दिसंबर 2025 को पुलिस ने सूरज गौतम और सोनू को मोबाइल स्नेचिंग में गिरफ्तार किया था।
हापुड़ - रविवार को महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार चलते समय आग लगने से जलकर खाक हो गई, चालक सुरक्षित बच गया और इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर चिंता जताई जा रही है
शिमला में हिमपात के बाद "शिमला-कालका वर्ल्ड हेरिटेज ट्रेन" का मनमोहक नज़ारा
कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र में चांडी पुलिस चौकी के पास शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही नहर के पास काम कर रहे मजदूर बीकेश यादव और धारा सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए कार में फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के दौरान दोनों मजदूर खुद भी घायल हो गए, लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर कार सवार की जान बचा ली।
गाँव गोयला ब्लॉक शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर मे शिकायत कर्ता किरणपाल पुत्र चतरसिंह ने शौचालय का आवेदन किया था जिसके बाद ग्राम सचिव ने बिना जांच के फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया, मुफ्त शौचालय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत बनते हैं, जो गरीब, वंचित और ज़रूरतमंद परिवारों को घर में शौचालय बनवाने के लिए वित्तीय सहायता (आमतौर पर ₹12,000) देती है, ताकि देश को खुले में शौच मुक्त बनाया जा सके, शिकायतकर्ता ने भ्रष्ट अधिकारी पर कारवाई की मांग की
बारात बर्फबारी में फँस गई। विवाह स्थल तक जाने के लिए दूल्हे समेत सभी बारातियों को बाक़ी रास्ता पैदल ही नापना पड़ा।घटना टिहरी जिले में मोरियाना टॉप की है। भारी बर्फवारी से बारातियों के वाहन फंसे, भारी बर्फ पड़ने से दूल्हे को बारातियों के साथ मोरियाना टॉप से बिंदाल कोटि तक दुल्हन लेने पैदल जाना पड़ा।
*सिपाही ने पहलवान को पटखनी देकर धूल चटाई-* हुआ यूं कि उत्तरप्रदेश के बरेली में दंगल (कुश्ती) चल रहा था एक पहलवान बड़े जोश में था तभी एनाउंस हुआ आवाज आई है किसी मायके लाल में हिम्मत जो इस पहलवान से लड़े, वहाँ वर्दी पहने एक सिपाही दिल पर ले गया, उसने वर्दी उतारी लंगोट पहनी उतर गया मैदान में, फिर क्या था कुछ ही देर में पुलिस के जवान ने मजबूत पहलवान को पटखनी देकर धूल चटा दी।
*विद्युत विभाग कितनी विकट स्थिति में भी अपने फर्ज को अंजाम देता हे जिस जगह पर नेता व अधिकारी सख्त होते हैं वहाँ पर लाइनमेन भी अपने कार्य को जिम्मेदारी से करते हैं, लेकिन अब अधिकांश अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त होते है, जिससे लाइनमैन तार जोड़ने के 50 रुपये लेते है और उनकी शिकायत होने पर अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते
मुज़फ्फरनगर।पुरकाजी क्षेत्र के गोधना मे एम्बुलेंस ने ई-रिक्शा मे टक्कर मारी, स्कूल जाते समय हुआ हादसा .. 4 बच्चे घायल।।
*मुजफ्फरनगर पहुचे उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी*
मुज़फ्फरनगर।पुरकाजी क्षेत्र के गोधना मे एम्बुलेंस ने ई-रिक्शा मे टक्कर मारी, स्कूल जाते समय हुआ हादसा .. 4 बच्चे घायल।।
ग्राम गोयला ब्लॉक शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर मे सफाई बिल्कुल नहीं की जाती, स्वच्छ भारत मिशन के बाद भी सफाई नहीं होती, मोहल्ले वासी बहुत परेशान है घर के अंदर व बाहर आने मे कीचड़ से जाना पड़ता है और गम्भीर बीमारी होने का भय भी बना हुआ है,
यूपी - गाजियाबाद में तेज धमाके से ट्रांसफार्मर फटा, शरीर में आग लगने पर जलते शरीर के साथ एक शख्स भागता नजर आया
टोल मांगोगे टोल फूंक देंगे..टोल मांगोगे पीटे जाओगे। आज से उत्तर प्रदेश में कोई अधिवक्ता टोल नहीं देगा....चल भक्क यूपी में काला कोट पहने हाइकोर्ट के अधिवक्ता ने फरमान दिया है_नियम बनाया है।
ऑटो पर लटक कर यात्रा न करें अमरोहा में हाईवे की ओर जाकर ऑटो सड़क की ओर मुड़ा, सामने तेज रफ्तार से आ रही कार ने ऑटो से लटक रहे एक मुसाफिर को अपनी जद में ले लिया, सड़क पर कार के साथ हवा में उछलते मुसाफिर का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है
लखनऊ। पूर्व CM मायावती जिस रूम में अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं, वहां सीलिंग लाइट से अचानक धुआं निकलने लगा। प्रेस कॉन
बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में बारा टोल प्लाजा पर गुंडे टोलकर्मियों ने गाड़ी निकालने को लेकर हुये विवाद में वकील क
बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में बारा टोल प्लाजा पर गुंडे टोलकर्मियों ने गाड़ी निकालने को लेकर हुये विवाद में वकील क
यूपी के झांसी में PWD बाबू 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने बाबू को लिया हिरासत में
यह वीडियो मथुरा से है। वीडियो में ई-रिक्शा पर बैठे दीपक राजपूत हैं। लक्ष्मी नगर में रहते हैं। ई-रिक्शा चलाते हैं। आज शाम को ई-रिक्शा से वृंदावन जा रहे थे। रास्ते में ई- रिक्शा में छिपकर बैठे सांप ने उसके हाथ में डस लिया। उन्होंने उसे जेब में रख लिया। वे अस्पताल जाने लगे। रास्ते में पुलिस ने टोका तो जेब से सांप निकालकर दिखा दिया।
मुजफ्फरनगर में लोहड़ी पर जमकर थिरके युवा और बुजुर्ग। ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट टीम द्वारा झांसी रानी चौक पर लकड़ियों से लोहड़ी सजाई गई। जिला अध्यक्ष विक्की चावला ने बताया कि लोहड़ी की एक दूसरे को बधाई देने के साथ रेवड़ी और मूंगफली का लिया गया लुत्फ।
ग्राम प्रधान पर लगाए गम्भीर आरोप, तहसील बुढ़ाना के गाँव सफिपूर का मामला
खतौली के पास शाहपुर में हुआ बहुत बड़ा हादसा जिसमें किसानों को हुआ बहुत बड़ा नुक्सान
शाहपुर से गुजरती कूड़े की गाड़िया, पीछे पीछे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के लोग
बड़ी खबर- *बंगाल के ED बवाल पर दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन* प्रदर्शन के दौरान TMC सांसद महुआ मोइत्रा, कीर्ति आज़ाद, डेरेक ओ’ब्रायन समेत 8 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया
शाहपुर से गुजरती कूड़े की गाड़िया, पीछे पीछे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के लोग
भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी के पुत्र की छठी समारोह में उमडा जन सैलाब,राजपुर तिलोरा
मुजफ्फरनगर बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव सफीपुर की लगातार सड़क खराब और सफाई खराब को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रही है प्रधान के 5 साल फोन आने वाले हैं जिसमें आज तक भी प्रधान द्वारा सफाई नहीं कराई गई मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया गांव सफीपुर प्रधान की जांच की जाए
मुजफ्फरनगर ! शाहपुर ब्लॉक के गांव गोयला मे मुख्य बाजार बिल्लू चौक के समीप प्रतिदिन सैकड़ो बन्दर घूमते है, और दुकान और घरों का सामान का नुकसान प्रतिदिन करते हैं और दो व्यक्तियों को बंदर काट चुके हैं, कपड़े सूखाने के लिए महिलाओं को सोचना पड़ता है बच्चों को घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया, जिसको देखकर ग्राम वासियों ने शिकायत की परंतु शिकायत के उपरांत भी किसी अधिकारी द्वारा बंदर नहीं पकड़वाई गए, प्रधान ,जिला पंचायत, प्रधान व जिला पंचायत प्रत्याशी भी इस ओर ध्यान नहीं देते है, केवल मोहल्ले वासियों की अन सुनी कर देते है,
पैसा वसूल एक्सप्रेस वे उन्नाव:सपा सरकार में अखिलेश यादव के द्वारा कितना बेहतरीन एक्सप्रेसवे बनाया गया है, सरकार का पैसा वसूल हों गया।😀
जनपद मुजफ्फरनगर में हाईवे पर आने जाने वाले लोगों को हेलमेट लगाने को लेकर जागरूक कर रहे,व हेलमेट दिलाने को लेकर शपथ दिला
लखनऊ: हजरतगंज कोतवाली में बीती देर रात हुई पूछताछ के बाद लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की।
पंजाब में बदमाश एक शादी समारोह में आए और सरपंच के सिर में सटाकर गोली मार दी इसके बाद बदमाश भाग गए बस कुछ सेकंड में ही ये सब हो गया और कोई कुछ न कर सका, बस सब देखते ही रह गये
मुजफ्फरनगर में खतौली शुगर मिल के पूर्व फील्ड असिस्टेंट राहुल मलिक सोमवार को ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचा। DM के नाम शिकायती पत्र देते हुए मिल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उसने आरोप लगाया कि उसने 24 दिसंबर, 2025 को मिल अधिकारियों पर अवैध दबाव और धमकी की शिकायत की थी। उसके तुरंत बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया और उसके घर में आग लगा दी गई। साथ ही झूठे आरोप लगाकर पुलिस केस कराए गए। राहुल ने इसे संगठित प्रताड़ना बताया है।