Search

🆕..... मेरठ ब्रेकिंग....
मेरठ में एक कार बिना दीवार वाले नाले में गिर गई. कार चालक ने बड़ी मशक्कत के बाद अपनी और अपने बेटे की जान बचाई
नोएडा में पिछले दिनों मौत के नाले में युवराज समा गया
मेरठ के एक नाले में रिक्शा पलटने से ऐसे ही एक मौत हो चुकी है

🆕..... मेरठ ब्रेकिंग.... मेरठ में एक कार बिना दीवार वाले नाले में गिर गई. कार चालक ने बड़ी मशक्कत के बाद अपनी और अपने बेटे की जान बचाई नोएडा में पिछले दिनों मौत के नाले में युवराज समा गया मेरठ के एक नाले में रिक्शा पलटने से ऐसे ही एक मौत हो चुकी है

▶️......हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है
लड़का अमेरिका में है।_
सालाना 90 लाख रुपये का पैकेज।_
पिता 30 दिन पहले और मां 20 दिन पहले गुज़र गईं, दोनों की लाशें घर पर ही रह गईं।_
लाशें सड़ गईं और उनमें कीड़े पड़ गए। लड़के को इसका पता नहीं है क्योंकि उसने पूछने के लिए फ़ोन भी नहीं किया।_
ऐसे बच्चों की नौकरी, पढ़ाई और उनके कमाए हुए पैसे किस काम के?_
बच्चों को सिर्फ़ पैसे कमाना मत सिखाओ, उन्हें संस्कार भी सिखाओ।_
विदेश में काम करने वाले कुछ बच्चों में दिख रही बेशर्मी का यह जीता-जागता उदाहरण है।_
ऐसे पैसे का क्या मतलब है?_
इंदौर शहर हिल गया है…

▶️......हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है लड़का अमेरिका में है।_ सालाना 90 लाख रुपये का पैकेज।_ पिता 30 दिन पहले और मां 20 दिन पहले गुज़र गईं, दोनों की लाशें घर पर ही रह गईं।_ लाशें सड़ गईं और उनमें कीड़े पड़ गए। लड़के को इसका पता नहीं है क्योंकि उसने पूछने के लिए फ़ोन भी नहीं किया।_ ऐसे बच्चों की नौकरी, पढ़ाई और उनके कमाए हुए पैसे किस काम के?_ बच्चों को सिर्फ़ पैसे कमाना मत सिखाओ, उन्हें संस्कार भी सिखाओ।_ विदेश में काम करने वाले कुछ बच्चों में दिख रही बेशर्मी का यह जीता-जागता उदाहरण है।_ ऐसे पैसे का क्या मतलब है?_ इंदौर शहर हिल गया है…

▶️.......हापुड़ - हिंदू देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध के बाद दीपक प्रजापति के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई, उसकी मां को पंचायत में बुलाकर माफी मंगवाने और गांव में घुमाने का आरोप है, बाद में युवक को पांच घंटे तक थाने में बैठाए जाने की बात सामने आई, पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है

▶️.......हापुड़ - हिंदू देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध के बाद दीपक प्रजापति के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई, उसकी मां को पंचायत में बुलाकर माफी मंगवाने और गांव में घुमाने का आरोप है, बाद में युवक को पांच घंटे तक थाने में बैठाए जाने की बात सामने आई, पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है

▶️.......अल्मोड़ा - हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा को लेकर एक घटना सामने आई है, 
पहले उन्होंने सड़क पर कूड़ा फेंका और एक स्थानीय युवक ने उनसे उसे पास के कूड़ेदान में डालने का अनुरोध किया, इसी बात पर उन्होंने युवक को थप्पड़ मार दिया और उससे कहा कि क्या तुम्हें पता है मैं कौन हूं, साथ ही उसका फोन छीनने की भी कोशिश की

▶️.......अल्मोड़ा - हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा को लेकर एक घटना सामने आई है, पहले उन्होंने सड़क पर कूड़ा फेंका और एक स्थानीय युवक ने उनसे उसे पास के कूड़ेदान में डालने का अनुरोध किया, इसी बात पर उन्होंने युवक को थप्पड़ मार दिया और उससे कहा कि क्या तुम्हें पता है मैं कौन हूं, साथ ही उसका फोन छीनने की भी कोशिश की

▶️.....यूपी के जालौन में एक नशेबाज को शांत कराने पुलिस की टीम पहुंची थी,लेकिन मजे की बात ये थी कि पुलिस वाले खुद टल्ली थे
ऐसे में विवाद को शांत कराने के बजाय पुलिस वालों को जमकर नशेबाजी की
महिलाओं ने वीडियो बनाया, जो वायरल हो रहा है

▶️.....यूपी के जालौन में एक नशेबाज को शांत कराने पुलिस की टीम पहुंची थी,लेकिन मजे की बात ये थी कि पुलिस वाले खुद टल्ली थे ऐसे में विवाद को शांत कराने के बजाय पुलिस वालों को जमकर नशेबाजी की महिलाओं ने वीडियो बनाया, जो वायरल हो रहा है

शाहजहांपुर में यूजीसी के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जनराज्य फ्रंट इंडिया ने जताई खुशी
यूजीसी के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के फैसले से जनराज्य फ्रंट इंडिया में खुशी का माहौल है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पांडेय अंशु ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ मिठाइयां बांटीं और पटाखे छुड़ाकर खुशी मनाई।

शाहजहांपुर में यूजीसी के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जनराज्य फ्रंट इंडिया ने जताई खुशी यूजीसी के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के फैसले से जनराज्य फ्रंट इंडिया में खुशी का माहौल है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पांडेय अंशु ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ मिठाइयां बांटीं और पटाखे छुड़ाकर खुशी मनाई।

थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की KIA SONET कार व पाइप रिंच बरामद।#गाजियाबाद,*उक्त सम्बन्ध में श्रीमती प्रियाश्री पाल, सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी की बाइट

थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की KIA SONET कार व पाइप रिंच बरामद।#गाजियाबाद,*उक्त सम्बन्ध में श्रीमती प्रियाश्री पाल, सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी की बाइट

*ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट टीम द्वारा गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा**  
मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के द्वारा झांसी की रानी के समीप तिरंगा लहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि शहर कोतवाल बबलू शर्मा व एंटी करप्शन टीम पदाधिकारी मौजूद रहे, प्रदेशध्यक्ष विकास बालियान,जिलाध्यक्ष विक्की चावला और विपिन सिंघल, राजकुमार  कालरा,संजय मिश्रा ,संजय गोस्वामी ,नदीम अंसारी ,रविकांत  ,श्रेय मित्तल, सनी अहलूवालिया, प्रवीण कुमार ,नितिन बालियान ,मुकेश कश्मीरी ,अनिल गर्ग ,पंकज लूथरा, लोकेंद्र, संजय गुप्ता, राघव मित्तल,शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग,विशाल गोयल, संजय चावला, अक्षय बालियान आदि सदस्य मौजूद रहे.

*ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट टीम द्वारा गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा** मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के द्वारा झांसी की रानी के समीप तिरंगा लहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि शहर कोतवाल बबलू शर्मा व एंटी करप्शन टीम पदाधिकारी मौजूद रहे, प्रदेशध्यक्ष विकास बालियान,जिलाध्यक्ष विक्की चावला और विपिन सिंघल, राजकुमार कालरा,संजय मिश्रा ,संजय गोस्वामी ,नदीम अंसारी ,रविकांत ,श्रेय मित्तल, सनी अहलूवालिया, प्रवीण कुमार ,नितिन बालियान ,मुकेश कश्मीरी ,अनिल गर्ग ,पंकज लूथरा, लोकेंद्र, संजय गुप्ता, राघव मित्तल,शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग,विशाल गोयल, संजय चावला, अक्षय बालियान आदि सदस्य मौजूद रहे.

Get More andaman & nicobar islanda News

Download the NM News app for personalized news from your region