Now Playing
▶️......अलंकार अग्निहोत्री को बरेली से बाहर किसी दूसरी जगह पर ले जाया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि उन्हें उनके पैतृक घर पहुंचाया जा रहा है अलंकार अग्निहोत्री अपने इस्तीफे के बाद से ही यूपी में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं
Indra Kumar Singh
▶️......अलंकार अग्निहोत्री को बरेली से बाहर किसी दूसरी जगह पर ले जाया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि उन्हें उनके पैतृक घर पहुंचाया जा रहा है अलंकार अग्निहोत्री अपने इस्तीफे के बाद से ही यूपी में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं
▶️.....रामपुर-अमीरजादे मनप्रीत ने अपनी जीप से ई-रिक्शा को टक्कर मारी नुकसान की भरपाई की आस में रिक्शेवाला सामने आकर खड़ा हो गया,मनप्रीत ने जीप बढ़ा दी,रिक्शेवाला जीप के बोनट पर लटक गया,मनप्रीत उसकी जान की परवाह किये बगैर स्टंट करता रहा वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मनप्रीत शांतिभंग में कार्रवाई की है और जीप सीज कर दी है
▶️......स्वाट/सर्विलांस व थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण व 08 शातिर अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों की गिरफ्तारी, कब्जे से 87,500/- रुपये नकद, 05 अदद तमंचा, 05 अदद जिंदा कारतूस, 04 अदद मोबाइल फोन बरामदगी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी उत्तरी, श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी की बाइट-*
▶️......दिल्ली में यमुना जी की सफ़ाई के लिए फिनलैंड से अति आधुनिक water master मशीनें मंगवाई गई है बीजेपी सरकार यमुना नदी को लेकर ग़भीर बनी हुई है....... बस लोगो से भी प्रार्थना है सरकार के साथ साथ वो भी गंभीर हो और नदियों में कूड़ा करकट डालने से बचे
🆕..... मेरठ ब्रेकिंग.... मेरठ में एक कार बिना दीवार वाले नाले में गिर गई. कार चालक ने बड़ी मशक्कत के बाद अपनी और अपने बेटे की जान बचाई नोएडा में पिछले दिनों मौत के नाले में युवराज समा गया मेरठ के एक नाले में रिक्शा पलटने से ऐसे ही एक मौत हो चुकी है
▶️......हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है लड़का अमेरिका में है।_ सालाना 90 लाख रुपये का पैकेज।_ पिता 30 दिन पहले और मां 20 दिन पहले गुज़र गईं, दोनों की लाशें घर पर ही रह गईं।_ लाशें सड़ गईं और उनमें कीड़े पड़ गए। लड़के को इसका पता नहीं है क्योंकि उसने पूछने के लिए फ़ोन भी नहीं किया।_ ऐसे बच्चों की नौकरी, पढ़ाई और उनके कमाए हुए पैसे किस काम के?_ बच्चों को सिर्फ़ पैसे कमाना मत सिखाओ, उन्हें संस्कार भी सिखाओ।_ विदेश में काम करने वाले कुछ बच्चों में दिख रही बेशर्मी का यह जीता-जागता उदाहरण है।_ ऐसे पैसे का क्या मतलब है?_ इंदौर शहर हिल गया है…
▶️.......हापुड़ - हिंदू देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध के बाद दीपक प्रजापति के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई, उसकी मां को पंचायत में बुलाकर माफी मंगवाने और गांव में घुमाने का आरोप है, बाद में युवक को पांच घंटे तक थाने में बैठाए जाने की बात सामने आई, पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है
▶️.......अल्मोड़ा - हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा को लेकर एक घटना सामने आई है, पहले उन्होंने सड़क पर कूड़ा फेंका और एक स्थानीय युवक ने उनसे उसे पास के कूड़ेदान में डालने का अनुरोध किया, इसी बात पर उन्होंने युवक को थप्पड़ मार दिया और उससे कहा कि क्या तुम्हें पता है मैं कौन हूं, साथ ही उसका फोन छीनने की भी कोशिश की
▶️.....यूपी के जालौन में एक नशेबाज को शांत कराने पुलिस की टीम पहुंची थी,लेकिन मजे की बात ये थी कि पुलिस वाले खुद टल्ली थे ऐसे में विवाद को शांत कराने के बजाय पुलिस वालों को जमकर नशेबाजी की महिलाओं ने वीडियो बनाया, जो वायरल हो रहा है
▶️.....वाराणसी चौकी इंचार्ज के पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अपने पति को बताया निर्दोष.. विद्यापीठ चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा की पत्नी का विडियो वायरल*. *चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा को फसाया गया है*
▶️.......निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री बरेली से लखनऊ रिश्तेदार के घर पहुंचे घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है बोले -मुझे जबरन भेजा गया, यह जिला बदर जैसा है
▶️......कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में वंदे भारत ट्रेन*🚆 *यह वीडियो स्विट्जरलैंड का नहीं है!* *बनिहाल सुरंग कश्मीर का है।*
▶️.....मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीएनजी भरवाने पंप पर गया युवक हार्ट अटैक की वजह से बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। अरमान खान, शंकर भदौरिया और रविंद्र कुशवाहा तुरंत मदद के लिए दौड़े। अरमान करीब 55 सेकेंड तक युवक की छाती को पंप करता रहा, जिससे युवक की धड़कन लौट आई। CPR ने युवकी जान बचा ली। बाद में उसे इलाज के लिए डबरा सिविल अस्पताल भेज दिया गया। अरमान ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर कई बार सीपीआर के वीडियो देखे थे। बस वही काम आ गया।*
▶️......थूक जिहाद: हाथरस में बादशाह होटल में रोटियों पर थूकने के बाद उन्हें परोसा जा रहा था। *विडियो वायरल होने के बाद जिहादी फरमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।*
▶️.......लखनऊ. ▶️...सरोजनी नगर में चाय की दुकान में लगी भीषण आग आग ने देखते ही देखते विकराल रूप लिया आग की चपेट में आसपास की कई दुकानें आई इंद्रासन टी स्टॉल और पंडित जी चाय की दुकान जलकर राख पंक्चर की दुकान और ऑटो गैरेज भी आग की चपेट में आया ऑटो गैरेज में खड़ी एक डीसीएम पूरी तरह जलकर राख सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई
▶️........ब्रेकिंग लखनऊ* *विधानसभा रोड से लेकर बर्लिंगटन चौराहे तक भयंकर जाम* *सड़क सुरक्षा के दावे निकले हवा हवाई जाम के झाम में फसी लखनऊ की आवाम*
▶️.....बार काउंसिल के चुनाव में लखनऊ के वकीलों का हंगामा बोले- चुनाव के नाम पर मजाक, बैलेट पेपर पर पहले से टिक लगा था चुनाव स्थगित
▶️......इसीलिए 26 जनवरी और 15 अगस्त को ठेका बन्द रहता है।🤣🤣*
▶️......मध्यप्रदेश के मैहर में गणतंत्र दिवस के दिन बच्चों को किताबों के पन्नों पर हलवा पूरी परोसी गई*
▶️......विकास अब किसी एक जनपद या एक परिवार की विरासत बनकर सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समग्र प्रदेश को उस विकास के साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा। विकास की इस प्रक्रिया के साथ प्रदेश को विकसित भारत के अभियान का सारथी बनाने का काम करेंगे। — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
▶️......राजस्थान के कोटा में कनवास दरा रोड़ पर भूसे से भरा ट्रैक्टर पलट गया , इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर दब गया , ड्राइवर मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे_ _करीब आधे घंटे बाद ट्रैक्टर के ड्राइवर को बाहर निकाला गया_
▶️....ये अयोध्या में तैनात GST के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह हैं, ये रोते हुए अपनी पत्नी से बात कर रहे हैं बता रहे- मैंने इस्तीफ़ा दे दिया, मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ.जिसका नमक खाते हैं, उसका आदर करना चाहिए शंकराचार्य की टिप्पणी के विरोध में इन्होंने इस्तीफा दिया है
▶️.....ऋषिकेश के नीम बीच पर गंगा में डूबते व्यक्ति को बचाने के लिए राफ्टिंग टीम ने जितनी मेहनत से बचाया, उससे ज़्यादा मेहनत युवक को होश में लाने के लिए करनी पड़ी। यह आज सुबह की घटना है, गंगा में पानी इतना ठंडा था कि डूबते वक्त युवक बेहोश हो गया, वो तो भला हो राफ्टिंग टीम का जो उसने खतरा भांपते हुए युवक को रेस्क्यू किया।
▶️.....थाना गोसाईगंज क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय की बाइट-*
▶️......बदला ऐसा कि खानदान भी न पहचाने: रीलबाजों के सिर पर मध्य प्रदेश पुलिस ने चलाया 'डिजाइनर' उस्तरा! पुलिस ने आरोपियों की आधी मूंछ और आधे बाल मोड़कर पूरे शहर में घुमाया, दोनों छपरियों ने इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए कॉलेज की छात्राओं को बोला था कंचा पीस ♦️ चोटी में दो गुब्बारा लगा देते तो मजा और आता 😜
▶️......78 सालों बाद शुरू हुआ कश्मीर में सबसे बड़ा खेल... कश्मीर की समस्या के जड़ में मट्ठा डालने का काम शुरू... 🔥🔥🔥
▶️.....UP के जिला गौतम बुद्ध नगर की दादरी कोतवाली के ग्राम रामपुर फतेहपुर में बारतियों को पीटने की वीडियो आई है। यह बारात दनकौर कोतवाली के जगनपुर गांव से आई थी.. किसी बात पर कहासुनी हुई और स्थानीय दबंग लाठिया लेकर आ गए। बारतियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया.. बुजुर्ग बाराती जमीन मे गिर गए तो उन पर वही लाठिया बरसाईं गई। 6 लोगो को अस्पताल मे एडमिट कराया गया है।पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।*
▶️.....उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां यूपी सरकार के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने अपने ही विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया। बताया जा रहा है कि एक संविदा कर्मी पर पैसे मांगने का आरोप लगा, और जब कनेक्शन से जुड़ी शिकायत लेकर एक्सईएन के पास पहुंचे तो कथित तौर पर यह कहा गया कि 25 लाख रुपये देकर पोस्टिंग कराई गई है और बिना वसूली काम कैसे होगा। मंत्री ने इस बातचीत में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि अच्छा हुआ कि पीड़ित मंत्री तक पहुंच गया, वरना रोज़ ऐसे कई मामले सामने आते होंगे। साथ ही जीरो टॉलरेंस नीति पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
▶️.....कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र में चांडी पुलिस चौकी के पास शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही नहर के पास काम कर रहे मजदूर बीकेश यादव और धारा सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए कार में फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के दौरान दोनों मजदूर खुद भी घायल हो गए, लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर कार सवार की जान बचा ली।
➡️......मुरादाबाद- युवती की पिटाई का वीडियो वायरल LLB के छात्र युवक ने की मारपीट घटना के वक्त कॉलोनीवासियों ने युवक को पकड़कर पीटा युवती आरती और युवक के बीच लिव-इन रिलेशन की बात सामने आई पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दी वीडियो 5–6 दिन पुराना
➡️......उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस आज- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और आयोजन को संबोधित करेंगे, इस अवसर पर एक जनपद एक व्यंजन योजना का शुभारंभ भी करेंगे, मुख्यमंत्री योगी ने कहा अयोध्या धाम की आस्था मथुरा की महिमा और काशी की दिव्यता से सुशोभित उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई
अमरोहा (उत्तर प्रदेश) बारिश + गन्ने की मैली = सड़क बनी स्लिपरी ट्रैक! सड़क पर गन्ने का अपशिष्ट (मैली) गिरा था, ऊपर से बारिश हो गई और नतीजा ये कि रास्ता बाइक वालों के लिए फिसलन भरा एडवेंचर बन गया। लोग संभल-संभलकर चले… फिर भी कुछ “स्टंट” अपने-आप हो गए।
▶️....लखनऊ....◀️ लखनऊ में गणतंत्र दिवस की हुई फुल ड्रेस रिहर्सल विधानसभा मार्ग से गुज़री भव्य परेड शहर में देशभक्ति और उत्साह का माहौल हथियारों से लैस ATS जवानों ने किया शक्ति प्रदर्शन सेना की तोपें टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां परेड में शामिल देशभक्ति गीतों पर थिरकते कलाकार छात्र-छात्राएं आकर्षण का बने केंद्र
🆕.... चीन ब्रेकिंग.... क्या विश्व युद्ध का आगाज होने को है??? सिर्फ़ 56 घंटों में 16 चीनी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान ईरान में उतरे.... जो इतने कम समय में देश में चीन का अब तक का सबसे बड़ा एयरलिफ्ट है चीन खुले तौर पर ईरान का साथ दे रहा है। वे किस चीज़ की तैयारी कर रहे हैं? दुनिया सिर्फ़ अंदाज़ा लगा सकती है ईरानी सेना 2026 में चीन, रूस और उत्तर कोरिया के सबसे एडवांस्ड हथियारों के साथ पहली ऐतिहासिक मिलिट्री एक्सरसाइज़ करने की तैयारी कर रही है ईरान G7 समेत पश्चिमी महाशक्तियों से मुकाबला करने के लिए तैयार है
▶️.....बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित डॉ KNS मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में इंटरन डॉक्टरों के साथ स्टाफ द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल, डाक्टरों का आरोप है कि हास्टल में पूजा करने और खाने पीने की मांग को लेकर की गई पिटाई, जांच की मांग @DMA_India15
▶️......कानपुर– गर्लफ्रेंड से मिलने चोरी-छिपे खाली घर पहुंचे युवक की हालत तब पतली हो गई जब दरवाजे पर चाची ने दस्तक दे दी, घबराई प्रेमिका ने तुरंत प्रेमी को बक्से में ठूंसकर ताला जड़ दिया, शोर-शराबा हुआ तो पुलिस आ धमकी और ताला तोड़कर मियां मजनूं को बाहर निकाला गया, घटना पूरे इलाके में गपशप का मसाला बन गई
▶️......कानपुर– पुलिस ने रमाकांत गुप्ता के घर छापा मारकर करीब दो करोड़ रुपये नकद और 62 किलो चांदी बरामद की है, पूछताछ में रकम के स्रोत का संतोषजनक जवाब नहीं मिला, राहुल जैन शिवम त्रिपाठी और सचिन गुप्ता समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस के अनुसार हवाला सट्टा और शेयर ट्रेडिंग से जुड़े इस नेटवर्क के तार इंटरनेशनल क्रिकेट बुकी अंकुश अग्रवाल से जुड़े बताए जा रहे हैं
▶️.....मेरठ में बाइक टकराने से हुई तनातनी के बाद एक व्यक्ति की जमकर कुटाई कर दी गई
▶️.....मध्य प्रदेश | ग्वालियर में पूनम गौर की शादी मानसिक कमजोर अश्मित पाराशर से सिर्फ नोटरी डॉक्यूमेंट्स पर हुई। इसकी एवज में दलाल बंटी धाकड़ ने लड़के वालों से 2 लाख लिए। शादी के कुछ घंटे बाद ही दलाल स्कूटी पर साथियों संग आया। जबरन कार रुकवाई, दुल्हन को स्कूटी पर बैठाया और ले गया।
▶️....उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक बर्फबारी हो रही है आज- जम्मू में माता वैष्णो देवी के मंदिर परिसर वाली पहाड़ियों पर आज जबरदस्त हिमपात हुआ है
▶️......मार्च-अप्रैल में समय से होगा त्रिस्तरीय पंचायत. चुनाव मार्च-अप्रैल में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव यूपी के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का. बयान आया सामने।।
▶️...Lko Big Breaking....◀️ राजधानी लखनऊ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर BKT में कंटेनर चालक की हत्या का खुलासा किया!! अभियुक्त का नाम सन्दीप कुमार है जो मृतक का रिश्तेदार है!! पुलिस ने अभियुक्त को आउटर रिंग किसान पथ से गिरफ्तार किया!! अभियुक्त ने अपनी साली से छेड़छाड़ के आरोप में मृतक की हत्या की थी!! पुलिस ने अभियुक्त के पास से आलाकत्ल और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया!! अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसने मृतक के सिर पर लोहे की रॉड से कई वार किए!! मृतक राममूर्ति का शव इंदौराबाग अंडरपास के पास कंटेनर में मिला था!! पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है!!
▶️.....अयोध्या में राम मंदिर। अगर आप घंटी की तस्वीर को छूते हैं, तो घंटी बज जाएगी। वीडियो के आखिर में, आपको 4 कटोरे दिखेंगे: प्रसाद का कटोरा, आरती का कटोरा और खाली कटोरा। अगर आप हर कटोरे को छूते हैं, तो वह श्री राम तक पहुंचेगा। अगर आप आखिर में आरती वाले कटोरे को छूते हैं, तो आरती श्री राम की मूर्ति पर खत्म होगी। बहुत सुंदर वीडियो।🖕इस चलते हुए वीडियो के दौरान, घंटी बजाने के लिए उसे छूएं और फिर दर्शन जारी रखने के लिए वहां छूएं। हिंदी में दिए गए निर्देशों का पालन करें। ऐसा लगेगा जैसे आप खुद दर्शन कर रहे हैं। यह बहुत अच्छा वीडियो है।*
▶️......इटली की पीएम मेलोनी ने कहा कि ग्रीनलैंड में यूरोपीय देशों द्वारा सैनिक भेजने के फैसले को अमेरिका ने गलत तरीके से हमला समझ लिया। उनका मानना है कि यह कदम अमेरिका की ही जरूरतों के जवाब में था। इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए उन्होंने ट्रंप से बात की और कहा कि ऐसे देशों पर टैरिफ लगाने की सोच गलत है। मेलोनी के अनुसार, अमेरिका और यूरोप के बीच पैदा हुई इन समस्याओं की बड़ी वजह संवाद की कमी है, जिसे दूर करना जरूरी है।
▶️.....अजमेर के नए भवन की लिफ्ट में एक घंटे तक फंसे रहे 8 अधिवक्ता*
▶️.....देखिए: केलों के पत्तों से मटर बन रहा है* पैसे कमाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं कर रहे हैं..? आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति खिलवाड़.*
▶️......म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के... ? बीच सड़क आपस में भिड़ गई लड़कियां हरियाणा के करनाल में आईटीआई की छात्राएं बताई जा रही हैं
▶️.....प्रयागराज माघ मेले में शिविर के बाहर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ कई नेता भी मिलने पहुंचे, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद नंद की इस लड़ाई में अजय राय ने दिया समर्थन,
▶️......द्वारका की शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती भी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में सामने आए हैं उन्होंने प्रयागराज मेला प्रशासन को चेताते हुए कहा कि -"सत्ता की ताक़त मिलने पर उसका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। गंगा स्नान को जा रहे लोगों को रोकने वालों को गौ हत्या का पाप लगता है है भुने चने को सत्तू कहा जाता है और उसके घोल को अंग्रेज़ी में “प्रोटीन शेक” प्रयागराज मेला के अफसरों को यही “प्रोटीन शेक” बहुत पसंद आ रहा है और इसी पसंद के चलते मेले में अध्यात्म और धर्म की गरिमा को नुकसान पहुँचाया गया है।
.▶️....जिला प्रशासन की गाड़ी है तो क्या आप लोग रॉन्ग साइड चलेंगे ? छपरा में इसी बात पर भिड़ गई महिला पत्रकार, जिसके बाद अधिकारी बौखला उठे और उल्टा सीधा बोलने लगे लेकिन महिला पीछे नहीं हटी और आखिर में अधिकारियों को ही भागना पड़ा
▶️......यूपी: आगरा में 200 करोड़ रुपए से बनी SN मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग का हाल देखिए। दीवार में दरार आ गई है। दरार भी ऐसी कि लोहे की पत्ती आर–पार हो रही है। 2019 में PM मोदी ने इस कार्य का शिलान्यास किया और 2023 में हेल्थ मंत्री ने बिल्डिंग का उदघाटन किया था*