Indra Kumar Singh
➡️....अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करने आयी हजारो की संख्या मे आशा बहुओ को चारबाग स्टेशन पर रोका गया सरकारी उपेक्षा के विरोध मे प्रदेश भर से आज आशा बहू राजधानी लखनऊ मे प्रदर्शन करने के लिए आयी जहाँ चारबाग स्टेशन में ही उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया हालकि इतनी ठिठुरती ठंडी मे कोई अलाव वगैरह का प्रबंध नहीं था, वहाँ व्याप्त गंदगी में आशा बहुये बैठी थी, सरकारी उपेक्षा की की शिकार बहुओं ने अपनी व्यथा बताई जिस पर सरकार को संज्ञान मे लेना घाहिये,
5 views | INDIA, UTTAR PRADESH , BARABANKI , HAIDERGARH | 12/23/2025 2:17:08 PM